Rise And Fall के फिनाले में Dhanashree Verma और आकृति के साथ ठुमका लगाएंगे पावर स्टार Pawan Singh

राइज एंड फॉल रियलिटी शो का अंतिम एपिसोड 17 अक्टूबर 2025 को आने वाला है, इस एपिसोड में पावर स्टार पवन सिंह गरदा उड़ाने वाले हैं यानी कि भोजपुरी गानों पर ठुमका लगाने वाले हैं, अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर Rise And Fall का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया जिसमें धनश्री वर्मा और आकृति भोजपुरी लुक में पवन सिंह के साथ कमर लचकाते नजर आ रही हैं यह प्रोमो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
पवन सिंह, धनश्री वर्मा और आकृति का यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है बहुत ही कम समय में करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं, इससे साफ पता चलता है कि राइज एंड फॉल का अंतिम एपिसोड मजेदार बनने वाला है, धनश्री वर्मा आकृति और पवन सिंह के जुगलबंदी डांस वीडियो को देखने के लिए लोग एपिसोड आने का इंतजार कर रहे हैं.
पवन सिंह को शो से बाहर जाने के बाद सो के टीआरपी में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इस प्रोमो वीडियो के बाद Rise And Fall की टीआरपी एक बार फिर से बढ़ने की संभावना है.