ब्रेकिंग न्यूज़: खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा यादव ने लिया राजद की सदस्यता

अभिनेता खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा यादव ने आरजेडी का सदस्यता ग्रहण कर लिया है, यह बिहार चुनाव के लिए एक नया मोड़ है, खेसारी लाल यादव ने कहा कि हम सबको मिलकर एक नया बिहार बनाना है एक ऐसा बिहार जहां पर लोगों के लिए रोजगार के साथ-साथ पढ़ाई और अन्य सुविधाएं भी मिल पाये।
खेसारी लाल ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि तेजस्वी भैया से मेरा बहुत ही पुराना रिश्ता है और मैं इनके साथ मिलकर बिहार को एक नई मोड पर ले जाना चाहता हूं,पार्टी के साथ मिलकर बिहार के हर जिले में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करूंगा।
#WATCH | Patna, Bihar: "Singer Khesari Lal Yadav, along with his wife Chanda Devi, have joined RJD today, " says RJD leader Tejashwi Yadav#BiharElection2025 pic.twitter.com/Uq1M4KqepL
उन्होंने अपनी पत्नी चंदा यादव के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी पत्नी नहीं मान रही थी लेकिन आपस में बात करने पर इन्हें समझाया कि बिहार को बेहतर बनाने के लिए हमें आरजेडी का साथ देना चाहिए, जिससे एक नया बिहार बने और लोग बिहार के बाहर कमाने के लिए ना जाएं बिहार में ही रोजगार लगे जिससे सभी लोगों को रोजगार मिलेऔर पलायन न करना पड़े।