Latest Bhojpuri Devi Geet 2025: रिलीज होते ही वायरल हो गया अंजना सिंह का देवी गीत मैया ना आईलू

भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह ने अपने नए यूट्यूब चैनल Aditi Records से पहला देवी गीत सॉन्ग रिलीज किया है जिसका नाम मैया ना आईलू (Maiya Na Ailu) है, इस गाने को रिलीज होते ही दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं, अंजना सिंह वैसे तो भोजपुरी फिल्मों में बेहतर अभिनय के लिए जानी जाती है, लेकिन इस नवरात्र में उन्होंने अपने बेटी के नाम पर यूट्यूब चैनल ओपन किया है, जिसकी शुरुआत देवी गीत से की है.
गाने में प्रियंका सिंह ने दी है आवाज
इस गाने की बात कर तो भोजपुरी की जानी-मानी गायिका प्रियंका सिंह ने इस गाने को गया है, प्रियंका ने कई सारे सुपरहिट गाने गए हैं, वैसे तो प्रियंका भोजपुरी फिल्मों के लिए ज्यादातर गाने गाती है लेकिन इस बार उन्होंने देवी गीत (Devi Geet) एल्बम भी गया है जो अदिति रिकॉर्ड से रिलीज किया गया है, इस गाने के गीतकार आशीष तिवारी और संगीतकार अभिषेक तिवारी हैं.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह के अलावा मुझे कोई और अच्छा नहीं लगता है धनश्री ने किया खुलासा
Song Credit:
Album: Maiya Na Aailu
Song: Maiya Na Aailu
Singer: Priyanka Singh
Feat.: Anjana Singh
Producer: Anjana Singh
Music: Abhishek Tiwari
Lyrics: Ashish Tiwari
Choreographer: Sonu Pritam
Cinematographer: Sawan Prajapati
Production(M): Mohan Soni
Art: Bablu Ji
Music on: Aditi Records