ग्लैमरस लुक में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह, इंटरनेट पर वायरल हो रही है तस्वीर

ग्लैमरस लुक में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह, इंटरनेट पर वायरल हो रही है तस्वीर

Jun 27 2025 07:56 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी की जानी-मानी अदाकारा कोमल सिंह का तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें कोमल ग्लैमर लुक में दिखाई दे रही है, इस तस्वीर में कोमल सिंह व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में दिखाई दे रही हैं, कोमल सिंह का यह लुक काफी कमाल का लग रहा है. कोमल अपने फैन्स के लिए अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर और वीडियो शेयर करते रहते हैं लेकिन हाल में ही की गई तस्वीर में इतना रोमांटिक मूड को देखकर उनके फैंस उन्हें आई लव यू बोलने से भी पीछे नहीं है हट हैं लोग इस फोटो पर जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग बुराई भी कर रहे हैं.


रोमांटिक अदा के लिए जानी जाती है कोमल सिंह

कोमल सिंह अपने मत अदाओं के लिए जानी जाती है हाल में ही खेसारी लाल यादव के साथ इनका एक रोमांटिक गाना रिलीज हुआ था जिसका नाम राजा पायल उतारा आवाज करता था, इस गाने की वीडियो में भी कोमल सिंह काफी रोमांटिक मूड में अभिनय किया है. कोमल सिंह की रोमांटिक अदा देखकर उनके फैंस दीवाने हो जाते हैं आपको बता दू कि कोमल सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है.


अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चे में आई थी कोमल सिंह

जितने भी लोग कोमल सिंह को जानते हैं वे उनके बॉयफ्रेंड आनंद पांडे को भी जानते ही होंगे एक समय था जब आनंद पांडे और कोमल सिंह की जोड़ी को लोग काफी ज्यादा पसंद करते थे लेकिन इन दोनों की आपसी विवाद की वजह से दोनों में ब्रेकअप हो गया और दोनों अलग हो गए जिसकी वजह से कोमल सिंह और आनंद पांडे दोनों की ब्रेकअप का खबर काफी दिनों तक चर्चा में रहा था.