SSC GD Constable Score Card 2025 released: SSC GD कांस्टेबल स्कोर कार्ड 2025 जारी, जल्द करें चेक

Ssc GD Constable का एग्जाम देने वाले विद्यार्थियों जो Ssc GD Constable Score Card का इंतजार कर रहे थे उनके लिए बड़ी खबर है, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा Ssc GD Constable का रिजल्ट जारी कर दिया गया है साथ ही Ssc GD Constable Score Card 2025 कभी लिस्ट अपडेट हो गई है, Ssc GD Constable Score Card देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके स्कोर कार्ड देख सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
जिन अभ्यर्थियों ने Assam Rifles And Sepoy In Narcotics Control Bureau Examination-2025 का एग्जाम दिया था उनका रिजल्ट और Score Card 2025 जारी कर दिया गया है, रिजल्ट और Score Card देखने के लिए निम्नलिखित नियमों का पालन करें ताकि आपको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
How to Download SSC GD Score Card 2025
- अभ्यर्थी अपना Ssc GD Constable Score Card और रिजल्ट देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित विकल्प को ध्यान से देखना और पढ़ना होगा,
- Ssc GD Constable Score Card 2025 को देखने के लिए आपको SSC के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और नोटिस बोर्ड को ओपन करना होगा उसके बाद Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2025: Uploading of Final Answer Keys along with Question Paper(s) cum Response Sheet(s) and Marks of Computer Based Examination ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- आगे क्लिक करने के बाद लोगों डिटेल्स भरने के लिए एक पॉप अप ओपन होगा जिस पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड भरकर लोगों पर क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप लोगों पर क्लिक करेंगे तो आपको स्कोर कार्ड दिखा दिया जाएगा
- आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे आसानी से पीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.