120 Bahadur Box Office Collection: रिलीज के छठे दिन गिरा 120 बहादुर फिल्म की कमाई

120 Bahadur Box Office Collection: रिलीज के छठे दिन गिरा 120 बहादुर फिल्म की कमाई

Dec 02 2025 02:32 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

हाल में ही हुई रिलीज फिल्म 120 बहादुर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन करते हुए नहीं दिखाई दे रही है। पहले दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं दूसरे दिन बढ़कर 3.85 करोड रुपए हो गई थी, फिल्म रिलीज के तीसरे दिन भी अच्छी खासी कमाई की थी। दिन का कलेक्शन 4 करोड़ से 5 करोड़ के बीच था। 

लेकिन अब यह आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है अभी तक फिल्म नेकल 14 करोड रुपए की ही कमाई की है। इस फिल्म ने नाइट शो में 8.81% की कमाई की थी तो वही मॉर्निंग के शो में मात्र 3.99 परसेंट की ही कमाई की है। 


नीचे दिए गए चार्ट में आप प्रतिदिन के हुई कमाई की राशि देख सकते हैं। 


120 Bahadur Day-Wise India Net Collection

  • Day 1 (1st Friday): ₹2.25 Cr
  • Day 2 (1st Saturday): ₹3.85 Cr (+71.11%)
  • Day 3 (1st Sunday): ₹4 Cr (+3.90%)
  • Day 4 (1st Monday): ₹1.4 Cr (-65.00%)
  • Day 5 (1st Tuesday): ₹1.5 Cr (+7.14%)
  • Day 6 (1st Wednesday): ₹1.1 Cr (-26.67%)

Total 6 Days Collection: ₹14.1 Cr​