Bihar Crime News: बिजनेसमैन की हत्या का कर रहा था प्लानिंग, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 लोगों की हत्या का आरोपी है अविनाश श्रीवास्तव

Bihar Crime News: बिजनेसमैन की हत्या का कर रहा था प्लानिंग, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 लोगों की हत्या का आरोपी है अविनाश श्रीवास्तव

Dec 02 2025 08:18 am

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Patna City: साइको किलर के नाम से लोगों में अपनी पहचान बनाने वाले अविनाश श्रीवास्तव को पटना पुलिस ने पटना सिटी चौक शिकारपुर नाला पार इलाके से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार अविनाश के ऊपर 20 लोगों के हत्या का आरोप है अविनाश ने अपने पिता के हत्या में शामिल आरोपियों से बदला लेने के लिए एक पर एक हत्या कर साइको किलर बन गया।

12 साल पहले अमित के पिता की हत्या कर दी गई थी जिसमें आरोपी मोइन खान उर्फ पप्पू यादव के शरीर में अविनाश ने 32 गोलियां दागी थी इसके बाद वह लगातार पिता के हत्या में शामिल आरोपियों को एक-एक करके मारता गया यहां तक की आरोपियों के लिए केस लड़ रहे वकील तक के भी हत्या कर दी और साइको किलर बन गया।


पटना के शिकारपुर में बैठकर बना रहा था बिजनेस की हत्या का प्लान

पुलिस ने बताया कि पटना सिटी के शिकारपुर इलाके में बैठकर अविनाश बिजनेसमैन के हत्या का प्लान बना रहा था तभी पटना पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया नाम पूछने पर कहा कि गूगल पर "साइको किलर अमित" सर्च कीजिए आपको सब पता चल जाएगा। पुलिस अविनाश के गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है।