राजधानी रांची के डोरंडा कॉलेज में हुआ बड़ा धमाका, टूट कर बिखर गए खिड़कियों के शीशे

राजधानी रांची के डोरंडा कॉलेज में हुआ बड़ा धमाका, टूट कर बिखर गए खिड़कियों के शीशे

Nov 27 2025 12:42 pm

Editor: Admin | Location: Ranchi, Jharkhand, India

  • Download
  • no image
  • no image

झारखंड के राजधानी रांची में स्थित डोरंडा कॉलेज के बाथरूम में में कल तेज धमाका हुआ जिससे पूरा कॉलेज हिल गया धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि डोरंडा के पूरे इलाके में आवाज गूंज उठी हालांकि किसी भी व्यक्ति को हादसा होने की खबर नहीं है

धमाका की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल ने डोरंडा थाने को दी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धमाके की जांच पर लाल शुरू कर दी और संवेदनशी हिस्से को घेराबंदी कर दिया है, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शुरुआती जांच पर घटनास्थल पर ऐसे अवशेष मिले हैं जिससे देसी बम बनाने की आशंका जताई जा सकती है इस घटना के जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई है 

यह भी प पढ़े: पति को मार कर ड्रम में भरने वाली मुस्कान ने दिया बेटी को जन्म, परिवार वालों ने किया DNA का मांग

कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज की की जा रही है जांच

कॉलेज के परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि धमाका करने वाले की पहचान की जा सके, वहीं दूसरी और कॉलेज की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है और छात्रों को सचेत रहने की अपील की गई है, शक के आधार पर कुछलोगों से पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी स्पष्ट रूप से यह साबित नहीं हो सका है की घटना का उद्देश्य दर का माहौल बनाना था 

इसके पीछे कोई और बड़ी मनसा थी पुलिस ने जानकारी दिया की घटना के जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, डोरंडा कॉलेज में एग्जाम होने वाली थी जिसके लिए भारी मात्रा मेंछात्र को ले आए हुए थे लेकिन उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है