खेसारी लाल के विरोध में उतरे पवन सिंह कहा बिहार बदल चुका है चारों ओर विकास ही विकास है

खेसारी लाल के विरोध में उतरे पवन सिंह कहा बिहार बदल चुका है चारों ओर विकास ही विकास है

Nov 02 2025 03:16 pm

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर 2025 को है, इस चुनाव का सबसे हॉट सीट छपरा विधानसभा बना है इसकी वजह भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव हैं, मीडिया से बातचीत करते समय खेसारी लाल यादव से जंगल राज के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बोला था कि अभी बिहार की हालत जिस तरह चल रही है उसे अच्छी जंगल राज थी.

बिहार बदल चुका है - पवन सिंह

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक पवन सिंह से जब मीडिया ने खेसारी लाल के द्वारा दिए गए जंगल राज के बयान पर बात की तो पवन सिंह ने कहा कि अब बिहार बदल चुका है जगह-जगह विकास हो रही है वहीं दूसरी ओर अपनी पत्नी ज्योति सिंह के बारे में बयान देने से बसे हुए दिखाई दिए, पवन के बयान के बाद अब ऐसा लग रहा है कि दोनों भाइयों में नजदीकियां खत्म हो रही है, पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ रहे थे तो खेसारी लाल यादव ने उनके चुनाव प्रचार में जाकर उनको समर्थन दिया था लेकिन पवन सिंह अब उनके विरोध में ही दिखाई दे रहे हैं.