नीतीश कुमार ने जो 20 साल में नहीं किया वह हम 20 महीने में कर देंगे, औरंगाबाद के रफीगंज में गरजे राजद नेता तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार ने जो 20 साल में नहीं किया वह हम 20 महीने में कर देंगे, औरंगाबाद के रफीगंज में गरजे राजद नेता तेजस्वी यादव

Nov 10 2025 07:26 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद जिले के रफीगंज आरबीआई अरुण उच्च विद्यालय में सभा संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो 20 सालों में नहीं किया है वह हम 20 महीने में कर देंगे, राजद की सरकार आने के बाद हर गरीब परिवार में एक सरकारी नौकरी होगी और किसानों को बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी।


जीविका दीदी को मिलेगा सरकारी दर्ज

तेजस्वी यादव ने अपने सभा संबोधित करते हुए कहा कि सभी जीविका दीदी को सरकारी दर्जा और ₹30000 मानदेय होगा, बिहार के सभी महिलाओं को सालाना ₹30000 ही राशि दी जाएगी, तेजस्वी यादव के समर्थन के लिए इतनी भीड़ उमड़ी की बैरिकेड टूट गई और बीपीआरओ घायल हो गए.