अंबा बाजार में शौचालय नहीं होने के कारण महिलाओं को होती है परेशानी, लोगों ने बताया राजेश राम हैं जिम्मेवार
Nov 04 2025 11:40 am
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के अंबा बाजार में शौचालय नहीं होने के कारण आम पब्लिक से लेकर ठेला वाले ऑटो वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, ज्यादा दिक्कत महिलाओं को होती है क्योंकि उन्हें सो जाने के लिए अंबा बाजार में कहीं भी शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण महिलाओं को 200 मीटर दूर बटाने नदी में जाना पड़ता है.
अंबा बाजार के जनता ने कहा राजेश राम है जिम्मेवार
अंबा बाजार की जनता से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि इस समस्या का जिम्मेवार कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश राम है अगर वह चाहते तो अंबा बाजार में शौचालय की व्यवस्था कर सकते थे जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता या खासकर महिलाएं शौचालय न होने की वजह से काफी परेशान हो जाती हैं.
