अंबा बाजार में शौचालय नहीं होने के कारण महिलाओं को होती है परेशानी, लोगों ने बताया राजेश राम हैं जिम्मेवार

अंबा बाजार में शौचालय नहीं होने के कारण महिलाओं को होती है परेशानी, लोगों ने बताया राजेश राम हैं जिम्मेवार

Nov 04 2025 11:40 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के अंबा बाजार में शौचालय नहीं होने के कारण आम पब्लिक से लेकर ठेला वाले ऑटो वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, ज्यादा दिक्कत महिलाओं को होती है क्योंकि उन्हें सो जाने के लिए अंबा बाजार में कहीं भी शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण महिलाओं को 200 मीटर दूर बटाने नदी में जाना पड़ता है.

WhatsApp Group Join Now
YouTube Group Subscribe Now

अंबा बाजार के जनता ने कहा राजेश राम है जिम्मेवार

अंबा बाजार की जनता से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि इस समस्या का जिम्मेवार कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश राम है अगर वह चाहते तो अंबा बाजार में शौचालय की व्यवस्था कर सकते थे जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता या खासकर महिलाएं शौचालय न होने की वजह से काफी परेशान हो जाती हैं.