क्या मैं सनातन विरोधी हूं? खेसारी लाल यादव ने दिनेश लाल यादव के ऊपर निशान चाहते हुए कहा कि उनके पास बात करने का कोई मुद्दा नहीं है

क्या मैं सनातन विरोधी हूं? खेसारी लाल यादव ने दिनेश लाल यादव के ऊपर निशान चाहते हुए कहा कि उनके पास बात करने का कोई मुद्दा नहीं है

Nov 09 2025 07:26 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Bihar Election News 2025: खेसारी लाल यादव अपने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पास बात करने का कोई भी मुद्दा नहीं है यह सिर्फ जंगलराज की बात करते हैं, अगर पहले जंगलराज था तो अपने 20 साल की सरकार में क्या किया. 

यह लोग सिर्फ दो ही मुद्दे के लिए बने हैं एक जंगल राज का मुद्दा और एक हिंदू मुसलमान का मुद्दा इसी को इस्तेमाल करके एयरपोर्ट मांगते हैं, खेसारी ने आगे कहा कि अगर मैं रोजगार की बात करता हूं तो क्या मैं सनातन विरोधी हूं, मैं लोगों की हित के लिए बात करता हूं तो क्या मैं हिंदू विरोधी हूं.

निरहुआ के द्वारा है तो यदुमुल्ला कहने पर भड़के खेसारी

निरहुआ ने मीडिया से बातचीत करते हुए खेसारी को याद मुलाकात और कहा कि जो श्री राम का नहीं वह किसी काम का नहीं इसी पर खेसारी लाल यादव ने जवाब देते हुए कहा कि अगर रोजगार की बात करने वाला शिक्षा की बात करने वाला यदुमुल्ला है तो हां मैं यह तो यदुमुल्ला ही करो महसूस करता हूं.