बीजेपी को वोट नहीं देने पर तुड़वा दिए गांव का रोड, युवक ने कहा इस बार सबक सिखा कर रहेंगे
हाल में ही सुर्खियों में एक मामला आया था जिसमें एक वीडियो में वोटरों को पिटाई करते नजर आ रहे थे क्योंकि उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया था यह मामला ठंडा नहीं हुआ था कि दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमें गांव वालों ने बीजेपी का विरोध किया तो कानून द्वारा उनके गांव की पूरी सड़क को तोड़वा दी गई.युवक वीडियो में कहते नजर आ रहा है कि हम गांव वालों को बीजेपी का सरकार नहीं चाहिए हमने बीजेपी का विरोध किया था इसलिए मेरे गांव का रोड को कानून द्वारा जेसीबी लगाकर तुड़वा दिया गया है, नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं की जेसीबी के द्वारा गांव की रोड को तोड़ा जा रहा है , इस वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई है और वीडियो का स्थान भी पता नहीं चल पाया है.
बीजेपी को वोट नहीं देने पर तुड़वा दिए गांव का रोड#bjp #biharelection #rjd #NDA #biharelection2025 pic.twitter.com/ir4I77BfAn
