आज औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा आगमन, पुलिस की कड़ी सुरक्षा में करेंगे सभा संबोधित

आज औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा आगमन, पुलिस की कड़ी सुरक्षा में करेंगे सभा संबोधित

Nov 07 2025 10:25 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार विधानसभा का दूसरा चरण का चुनाव 11 नवंबर को होने वाला हैइसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 नवंबर को औरंगाबाद के देव मोड़ स्थित दरभंगा गांव के पास सभा संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर औरंगाबाद पुलिस बल द्वारा कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया है सुरक्षा के जांच के लिए मगध रेंज के आईजी क्षत्रनिल सिंह, एसपी अमरेश राहुल सहित कई पुलिस बल के जवान मौजूद है.


माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए हैंगर पंडाल बनाया गया है जिसमें आठ प्रवेश द्वार रखे गए हैं जबकि आम लोगों के लिए अलग से प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई है, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री और अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण करते हुए नजर आए, प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में जाने के लिए मेटल डिटेक्टर से होकर लोगों को गुजरना होगा और अंदर पूरी तरह बैठने की व्यवस्था की गई है.

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं जिस पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा इसके बाद सामने से बने रास्ते के माध्यम सेनरेंद्र मोदी मुख्य मंच पर पहुंचेंगे.