Bihar Election 2025: RJD का झंडा लहराने पर युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रवि किशन के सभा में लहराया था झंडा
Nov 09 2025 05:59 am
Editor: Admin | Location: East Champaran (Motihari), Bihar, India
बिहार के पिपराकोठी में रवि किशन के सभा के दौरान एक छात्रा ने बेखौफ होकर रजत का झंडा लहराते हुए घूम रहा था इतने में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सभा से थाने लेकर चली गई , जानकारी के अनुसार पिपरा कोठी विधानसभा के NDA उम्मीदवार प्रमोद कुमार के समर्थन में गोरखपुर के सांसद रवि किशन पहुंचे हुए थे.
सभा करने के दौरान युवक ने बेखौफ होकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का झंडा हाथ में लिए लहरा रहा था और राजद जिंदाबाद के नारे लगा रहा था हालांकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उसे रोकने की कोशिश की इसके बाद मौके पर स्थित पुलिस में उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई.
