Dularchand Yadav murder case: अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद कौन लड़ेगा मोकामा से चुनाव ? पढिए पूरी खबर…
Anant Singh Arrested: दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में बाहुबली नेता छोटे सरकार अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तारी के बाद मोकामा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में एक अलग भूचाल आ गया है अब सवाल यह उठता है कि वहां से अनंत शंकर सिंह के जगह चुनाव कौन लड़ेगा।
इसकी बात चल ही रही थी की अनंत सिंह का एक सोशल पोस्टर वायरल हो गई जिसमें उन्होंने लिखा कि अब मोकामा का चुनाव जनता लड़ेगी, छोटे सरकार ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे मोकामा के जनता पर पूरा भरोसा है इसलिए मोकामा से चुनाव मेरी जगह जनता लड़ेगी।
आनंद सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर चुनाव को लेकर दी जानकारी
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की वीडियो भी साझा की जिसमें आधी रात को पुलिस अनंत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर ले जा रही है बताया जा रहा है कि पुलिस बाढ़ से उनको पटना ले जाएगी और अदालत में पेशी करेगी।
उत्तरी बिहार में 6 नवंबर को चुनाव होने वाला है जिसके मात्र चार दिन बचे हैं, मोकामा का चुनाव प्रचार भी अंतिम चरण में था इसी बीच 30 अक्टूबर 2025 को दुलारचंद यादव की हत्या हो जाना और एक नवंबर को अनंत सिंह की गिरफ्तारी होना चुनावी माहौल में एक बाद तनाव पैदा कर रही हैं, आनंद सिंह के सामने रजत के उम्मीदवार बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी है और वहीं दूसरी ओर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी हैं।
लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करे: Follow Now
