Vote Chori: भोजपुरी गायक Niranjan Vidyarthi ने किया Tejashwi Yadav को सावधान, गाने के माध्यम से बताया आज वोट चोरी होगा
Nov 13 2025 08:06 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
बिहार औरंगाबाद जिले के रहने वाले निरंजन विद्यार्थी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें गाने के माध्यम से तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता को सावधान कर रहे हैं, गाना गाकर निरंजन बता रहे हैं कि आज रात वोट चोरी हो सकता है या ईवीएम हैक हो सकता है तेजस्वी भैया और महागठबंधन के कार्य करता सावधान रहिएगा।
इस वीडियो को निरंजन विद्यार्थी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से अपलोड किया है जिसके बाद कई सारे यूजर अपने अकाउंट पर वीडियो को शेयर कर रहे हैं देखते-देखते वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इसे दिलचस्पी से देख रहे हैं नीचे आप पूरी वीडियो को देख सकते हैं.
