Bihar Election Video: ₹4000 खर्च करके बिहार आ रहा हूं वोट देने तेजस्वी भैया आप वोट चोरी मत होने दीजिएगा
बिहार में वोट चोरी का चर्चा सुर्खियों में बना हुआ है, वोट चोरी को लेकर कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इसी बीच एक युवक का दिल्ली रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक बता रहा है कि तेजस्वी भईया आपको वोट देने दिल्ली से बिहार आ रहा हूं मैं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ा हूं.
आपको वोट देने के लिए मुझे ₹4000 का खर्चा हो गया है आप वोट पर विशेष ध्यान दीजिए और वोट चोरी नहीं होने दीजिए, यह वायरल वीडियो चुनाव आयोग पर सीधा सवाल खड़ा कर रहा है.
दिल्ली में रह रहे व्यक्ति को भी कैसे पता चल रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में वोट की चोरी हो रही है, लोग इस वीडियो पर अपना अपना राय दे रहे हैं.
Bihar Election Video: ₹4000 खर्च करके बिहार आ रहा हूं वोट देने तेजस्वी भैया आप वोट चोरी मत होने दीजिएगा#biharvidhansabhaelection2025 #TejashwiYadav #biharelection2025 #viralvídeo pic.twitter.com/llnjT4FGtn
