कौन बनेगा औरंगाबाद सदर का विधायक?, किस-किस पार्टी में होगी टक्कर, पढ़िए पूरी खबर
Nov 06 2025 01:15 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
बिहार के औरंगाबाद सदर विधानसभा के उम्मीदवारों के लिए धीरे-धीरे चुनौतियां बढ़ती जा रही है क्योंकि मैदान में एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन उम्मीदवार टक्कर के दिखाई दे रहे हैं, तीनों उम्मीदवार एक दूसरे पर भारी पड़ रहे हैं, औरंगाबाद सदर विधानसभा में यह अनुमान लगानामुश्किल हो रहा है कि इस बार औरंगाबाद सदर की जनता किसे अपना विधायक चुनने की योजना बना रही है.
आनंद शंकर सिंह, त्रिविक्रम नारायण सिंह और शक्ति मिश्रा दिखाई दे रहे हैं टक्कर में
औरंगाबाद सदर में कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद शंकर सिंह, एनडीए के उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शक्ति मिश्रा चुनावी मैदान में एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं, एक तरफ आनंद शंकर सिंह पिछले 10 साल से औरंगाबाद सदर के विधायक रह चुके हैं और हैट्रिक लगाने जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर शक्ति मिश्रा देव प्रखंड के लोकप्रिय नेता माने जा रहे हैं शक्ति मिश्रा अपने शक्ति मिश्रा फाउंडेशन से लगातार लोगों की मदद करते नजर आते हैं, वहीं तीसरी तरफ त्रिविक्रम नारायण सिंह पिछले 20 साल से बिहार में सत्ता में रही एनडीए के उम्मीदवार हैं.
तीनों उम्मीदवारों में बराबरी का टक्कर दिखाई दे रहा है लेकिन इसकी रिजल्ट 11 नवंबर के बाद ही दिखाई देगी की औरंगाबाद के जनता किसे अपना विधायक चुनती हैं.
