शराब ले जाने से गांव की हो रही थी बदनामी, मना करने पर शराब माफियाओं ने गांव के तीन युवक को बुरी तरह पीटा

शराब ले जाने से गांव की हो रही थी बदनामी, मना करने पर शराब माफियाओं ने गांव के तीन युवक को बुरी तरह पीटा

Dec 03 2025 06:53 pm

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंदा टोल महावीर बीघा गांव से होकर अवैध शराब माफिया रोजाना शराब ले जाया करते थे जिसकी वजह से महावीर बीघा की बदनामी हो रही थी तो गांव के कुछ लड़कों ने शराब माफियाओं को गांव के रास्ते शराब ले जाने से मना किया। 

इसके बाद अवैध शराब माफियाओं ने उनसे बहस बाजी शुरू कर दे लेकिन गांव के कुछ लोगों ने समझा बूझकर मामले को शांत कर दिया लेकिन कुछ समय बाद 8 से 10 शराब माफिया आए और गांव के तीन लड़कों को बुरी तरह पीट दिया।


बाइक छोड़कर फरार हुए शराब माफिया

झगड़े की शोर होने पर गांव वाले इकट्ठा हो गए इसके बाद शराब माफिया मौका देखकर फरार हो गए लेकिन भागते समय उनकी बाइक घटनास्थल पर छूट गई जिसे लोगों ने मुफस्सिल थाना को सौंप दिया। घायल लड़कों की पहचान लवकुश कुमार, पिंटू कुमार और विक्की कुमार के रूप में हुई है तीनों युवक महावीर बीघा के रहने वाले हैं।

मारपीट की घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई इसके बाद थाना ने तीनों घायल यूको को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है घायल यूको ने बताया कि लाल बीघा के रहने वाले पंकज कुमार, गौतम कुमार, भोला कुमार के अलावा आठ लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की है।