विधायक के शपथ ग्रहण का स्टेटस लगाने पर विरोधियों ने युवक को मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए गयाजी रेफर
Dec 04 2025 09:01 am
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के कुशा गांव के रहने वाले राहुल शर्मा ने अपने चाहते एनडीए के विधायक डॉक्टर प्रकाश चंद्र के शपथ ग्रहण का स्टेटस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया था जिसके बाद विरोधी पार्टी दल के कुछ लोगों ने राहुल शर्मा के घर पर पहुंचकर लगाए गए तस्वीर को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया जब राहुल ने इसका विरोध किया तो उसके ऊपर तीन गोलियां चला दे इसके बाद राहुल किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गया।
औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र में घटी घटना
गोली चलाने वाले हमलावर प्यासा गांव के चुन्नू पांडे अंकित पांडे। खुदवा गांव के बृजेश पांडे। मखरा के राजीव कुमार। ढूँढ़ा गांव के कुणाल कुमार के साथ साथ अरुणजय शर्मा शामिल है। जानकारी के अनुसार यह घटना औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर मोहल्ले में हुई जिसके बाद राहुल को औरंगाबाद सदर अस्पताल भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे गयाजी रेफर कर दिया गया है।डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक राहुल शर्मा के शरीर में अभी भी तीनों गोलियां फांसी हुई है जिससे उसकी हालत ज्यादा बिगड़ सकती है।
सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय का बयान
औरंगाबाद सदर के एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
