सासाराम की स्वाती ने रांची में की आत्महत्या, एमिटी यूनिवर्सिटी में कर रही थीं बीबीए सेकंड ईयर की पढ़ाई

सासाराम की स्वाती ने रांची में की आत्महत्या, एमिटी यूनिवर्सिटी में कर रही थीं बीबीए सेकंड ईयर की पढ़ाई

Oct 06 2025 09:28 am

Editor: Admin | Location: Ranchi, Jharkhand, India

  • Download
  • no image
  • no image

राजधानी रांची में 20 वर्षीय स्वाति कुमारी ने आत्महत्या कर अपनी जान गवा दी, जानकारी के अनुसार मृतिका बिहार के सासाराम जिले की रहने वाली है जो रांची में एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थी.

स्वाति हटिया हटिया में किराए के लॉज में रहती थी, जहां पर उसने आत्महत्या की है घटना की जानकारी जैसे ही जगन्नाथपुर थाना को मिली तो पुलिस बल के जवान और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स अस्पताल भेज दिया।

स्वाति ने आत्महत्या क्यों की इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है हालांकि मृतिका का फोन जब कर लिया गया है और जांच के लिए भेज दी गई है जांच की रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा आत्महत्या करने के पीछे की वजह क्या है फिलहाल अभी जांच के लिए फोरासिक टीम को भी भेजी गई है.