लापता मुखिया सपना कुमारी को पुलिस ने किया राजधानी रांची से बरामद

Bokaro News: मुखिया सपना कुमारी को पुलिस ने झारखंड के राजधानी रांची से बरामद कर लिया है, जानकारी के अनुसार सपना 2 अक्टूबर को अपने घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए वह किसी भी व्यक्ति को बताकर नहीं गई थी कि वह क्यों जा रही है और कहां जा रही है.
बता दे की सपना कुमारी सबसे कम उम्र की महिला मुखिया है 22 वर्ष की उम्र में उन्होंने पंचायत चुनाव में बोकारो के गोमिया प्रखंड के गुरु दी में जीत हासिल करके मुखिया बनी थी और सपना अपने कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती थी.