Bharti Singh Second Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार बनेगी माँ, 3 साल बाद देगी दूसरे बच्चे को जन्म

Bharti Singh Second Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार बनेगी माँ, 3 साल बाद देगी दूसरे बच्चे को जन्म

Oct 06 2025 09:28 pm

Editor: Admin | Location: Mumbai City, Maharashtra, India

  • Download
  • no image
  • no image

भारत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली है इसकी जानकारी भारती सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से सोमवार के शाम शेयर करते हुए बताया है, हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह पहाड़ों के बीच फौजी देते हुए दिखाई दे रही हैं इस तस्वीर में भारती बेबी बम प्लांट कर रही है, भारती ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा कि हम फिर से प्रेग्नेंट है जिसे देखकर उनके फैंस उनको बधाइयां देते थक नहीं रहे हैं.

हर्ष और भारती के बेटे लक्ष्य ने भी जताई खुशी 

हर्ष और भारती के बेटे लक्ष्य भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरे से छोटा कोई आ रहा है तस्वीर में लक्ष्य सिंह लिंबाचिया रेड कलर का टीशर्ट में दिखाई दे रहा है जिस पर लिखा हुआ है मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं 

भारतीय और हर्ष की इस तस्वीर को देखने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटी बधाइयां देते बाज नहीं आ रहे हैं सभी लोग भर भर कर बधाइयां दे रहे हैं.