औरंगाबाद के मदनपुर में ठंड लगने से बुजुर्ग की हुई मौत, शादी के माहौल में पसरा मातम
Dec 06 2025 07:41 am
Editor: Admin | Location: Madanpur, Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पडरावा में ठंड लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसारमृतक की शादी नहीं हुई थी उन्होंने अपने भाई के दोनों बेटों को गोद लेकर पाल पोसा था। गोद लिए हुए बेटे सत्येंद्र यादव के पुत्र के शादी के लिए मीर तक रफीगंज के गांव में लड़की देखने के लिए गए थे। और वहीं पर उनकी तबीयत बिगड़ गई जब परिवार वालों ने अस्पताल इलाज के लिए जा रहे थे तो शेरघाटी जाते समय उनके रास्ते में ही मौत हो गई मृतक की पहचान पडरावा निवास गुप्ता यादव 70 वर्ष के रूप में हुई है।
