गला खराब होने पर रितेश पांडे पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर ने दी कम बोलने के सलाह

गला खराब होने पर रितेश पांडे पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर ने दी कम बोलने के सलाह

Dec 05 2025 09:52 pm

Editor: Admin | Location: Varanasi, Uttar Pradesh, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अस्पताल में दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि चुनाव प्रचार के दौरान ज्यादा तेज आवाज में बोलने और गाने की वजह से गले में दर्द की समस्या हो गई है। जिसके लिए डॉक्टर मौन (चुप) रहने की सलाह दिए हैं। आप लोगों की दुआ की बहुत जरूरत है।


आपको बता दूं कि भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे जनसुराज पार्टी से विधानसभा का चुनाव करहगर से लड़े थे। जिसमे उन्हें 76187 वोटो से हार का सामना करना पड़ा था। अपने चुनाव के प्रचार करने के लिए रितेश पांडे गांव-गांव जाकर लोगों से मिलते थे और बातें करते थे। इस दौरान ज्यादा तेज आवाज में बात करने और प्रचार के दौरान गाना गाने की वजह से उन्हें गले में दर्द की समस्या उत्पन्न हो गई है।