औरंगाबाद के क्लब रोड में युवक को पैर में गोली मारकर किया जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

औरंगाबाद के क्लब रोड में युवक को पैर में गोली मारकर किया जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

Dec 02 2025 10:37 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार के औरंगाबाद जिले के क्लब रोड में एक युवक को अपराधियों ने पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया जिसका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक धान काटने के लिए मजदूर को किसी जगह पर पहुंचा कर औरंगाबाद के क्लब रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचा। तो दो-तीन लड़कों से उसकी बहस हो गई इतने में अपराधियों ने युवक के पैर में गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गये युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के कुशा गांव का निवासी राहुल शर्मा पिता अनिल शर्मा के रूप में हुई है। 


घायल युवक ने किया गोली मारने वाले की पहचान

युवा को गोली लगने के बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया और उसकी सूचना नगर थाना को दी गई जख्मी युवक ने गोली मारने वाले की पहचान की है। युवक द्वारा दिए गए बयान के आधार पर नगर थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है।