Sanchar Saathi App: फोन चोरी होने का झंझट हुआ खत्म! भारत सरकार ने जारी किया संचार साथी ऐप, जानिए इसके फायदे
भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में स्मार्टफोन एक ऐसा साधन बन चुका है। जो सिर्फ बात करने के लिए नहीं बैंकिंग, यूपीआई, सोशल मीडिया से लेकर फोटो और वीडियो खींचने और स्टोर करने के लिए भी लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं।
कई सारे लोग तो अपने पर्सनल फोटो को फोन में ही सेव करके रखता है। ऐसे समय में फोन चोरी होने का डर सबके दिमाग में चलते रहता है। कई सारे मामले ऐसे आए हैं कि फोन चोरी होने के बाद उनके प्राइवेट फोटो और वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गए हैं जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
भारत के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने जारी किया मोबाइल ऐप
इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 2023 में एक पोर्टल की शुरुआत की थी जिसकी मदद से आप अपने खोए हुए मोबाइल या चोरी हुए मोबाइल का कंप्लेंट दर्ज करवा सकते थे। जिस आवेदन के जरिए पुलिस आपकी फोन को ढूंढने में मदद करती है।
लेकिन कई लोग इस पोर्टल का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं कर पाते थे इसी को नजर रखते हुए टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने संचार साथी ऐप को 17 जनवरी 2025 में लॉन्च किया था। बहुत ही कम समय में यह ऐप लोगों के बीच इतना प्रसिद्ध हुआ कि 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने फोन में इस ऐप को इंस्टॉल किया है। संचार साथी ऐप भारत के सबसे भरोसेमंद फोन सिक्योरिटी ऐप बन गया है।
अब हर किसी के फोन में पहले से इंस्टॉल मिलेगा संचार साथी ऐप
DoT ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि भारत में बनाए जाने वाले या बाहर से आए हुए फोन में पहले से ही संचार साथी ऐप को इंस्टॉल करना है, यूजर जैसे ही फोन को खरीदेंगे उनके फोन में पहले से ही संचार साठी अप मिल जाएगा और जो लोग पुराने फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं। उनको सॉफ्टवेयर अपडेट करते समय अपने आप संचार साथी एप अपडेट हो जाएगा इस ऐप को आप हाइड भी नहीं कर सकते हैं और ना ही इसे हटा सकते हैं।
