तेज प्रताप यादव द्वारा बनाया गया नग्न वीडियो, उनके ही कार्यकर्ता ने लगाया आरोप

तेज प्रताप यादव द्वारा बनाया गया नग्न वीडियो, उनके ही कार्यकर्ता ने लगाया आरोप

Dec 08 2025 01:40 pm

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

राजनीतिक डेस्क, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप के साथ वायरल होने वाले उनके कार्यकर्ता ने उनके के ऊपर एक गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाई है, वीडियो में कार्यकर्ता कह रहा है कि उनके साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया गया है और उनके के सामने पिटा गया है साथ ही तेज प्रताप ने अपने फोन में हमारे नग्न वीडियो बनाई है और 1:00 रात तक मेरा फोन रखा गया जिसके लिए मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।


तेज प्रताप को नेता बोलने में शर्म आती है मुझे

वीडियो में कार्यकर्ता ने बताया कि तेज प्रताप यादव को मैंने अपना नेता माना था लेकिन आज उनको अपना नेता बोलने में मुझे शर्म आती है वीडियो में कार्यकर्ता के कपड़े फटे हुए दिखाई दे रहे हैं और वह कई सारे गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन वायरल वीडियो के अनुसार कार्यकर्ता ने तेज प्रताप के ऊपर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं

View on Threads


वायरल हो रही इस वीडियो में कार्यकर्ता का कहना है कि मैं अपने बूथ पर उनको लीड करवाया था और जो व्यक्ति अपने बूथ पर 8 से 10 वोट लाये थे वह उनके लिए प्यारे हो गए और मेरे साथ इस तरीके का व्यवहार किया गया

महुआ विधानसभा में उन्हें जिताने के लिए मैंने अपना खून पसीना बहाया था, तो मुझे बुरी तरह पीटा गया और मुझसे कहा जा रहा था कि सुबोध राय को गाली दो लेकिन मैं नहीं दिया जिसके लिए मेरे साथ इस तरीके का व्यवहार किया गया