AQI Patna Bihar: दिल्ली से ज्यादा है पटना में जहरीली हवा, खतरे में है लाखों लोगों की जान

AQI Patna Bihar: दिल्ली से ज्यादा है पटना में जहरीली हवा, खतरे में है लाखों लोगों की जान

Dec 03 2025 10:11 am

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

राजधानी दिल्ली में AQI लेवल बढ़ने से लाखों लोगों के स्वास्थ्य को लेकर खतरा बन गया है। लेकिन हाल में ही मनीष कश्यप ने दावा किया कि पटना में दिल्ली से ज्यादा जहरीले हवा है। जिससे पटना के लाखों लोगों के जान पर खतरा बन गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखाई जिसमे पटना का AQI लेबल 465 तक पहुंच गया है लेकिन बिहार सरकार को इस पर कोई ध्यान नहीं है।


जानिए क्या है पूरा मामला

जन सुराज पार्टी के नेता मनीष कश्यप ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे आपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कार की खिड़की बंद होने पर AQI लेबल 30 से 40 के बीच था। लेकिन उन्होंने जैसे ही कार की खिड़की को खोल तो AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) सीधा बढ़कर 429 तक पहुंच गया।

मनीष कश्यप ने वीडियो का कैप्शन में लिखा कि दिल्ली से ज्यादा जहरीले हवा पटना में है जिससे लाखों लोगों की जान खतरे में है। दिल्ली से ज्यादा लोगों की जान पटना की हवा ले रहा है। बिहार के लोगों से विनती करता हूं कि एयर पोल्यूशन के ऊपर सवाल उठाएं और सरकार से विनती करना चाहता हूं किजहां पर पेड़ लगाने की आवश्यकता है वहां पर पेड़ लगाये।