औरंगाबाद के कासमा थाना पुलिस ने पकड़ी 376 लीटर शराब, गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी करवाई

औरंगाबाद के कासमा थाना पुलिस ने पकड़ी 376 लीटर शराब, गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी करवाई

Nov 04 2025 01:23 pm

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार पुलिस लगातार अवैध शराब विक्रेता को रोकने के लिए मुहिम चलाते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी शराब माफिया अवैध तरीके से शराब बेचने से बाज नहीं आते हैं

औरंगाबाद जिले में कासमा थाना क्षेत्र के बस की बीघा में 376 लीटर देशी महुवा शराब के साथ दो बाइक को जप्त किया गया, जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी जिसमें दो बाइक पर 376 लीटर देसी महुआ शराब लगी हुई थी जो पुलिस के द्वारा जप्त की गई है, इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है.