राजद की हार का मुख्य वजह है भोजपुरी सिंगर, रंगदारी गाने को लेकर भी बिहार चुनाव में बड़ा प्रभाव
राष्ट्रीय जनता दल की हर की मुख्य वजह भोजपुरी के कुछ सिंगर बताई जा रहे हैं, यादव जाति के सिंगर यादव के ऊपर इस तरह के रंगदारी गाने गाते हैं कि उसे सुनने के बाद कई जाति के लोग भड़क जाते हैं, भोजपुरी सिंगरों के गाने के अनुसार अगर बिहार में राजद का सरकार आता है तो रंगदारी बढ़ जाएगा इस तरह के भड़काऊ गाने गाकर तेजस्वी यादव को चुनाव में नुकसान पहुंचाने काकाम किया है.
टुनटुन यादव जैसे सिंगर का गाना यादव जाति के ऊपर इतना ज्यादा विवादित होता है कि उसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जिक्र कर देते हैं और कहते हैं कि अगर राजद की सरकार आती है तो इस तरीके की समस्या से गुजरना होगा.
बिहार के लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल की हर की मुख्य वजह भोजपुरी सिंगर है जो यादव जाति के ऊपर भड़काऊ गाने गाते हैं, यादव रंगदार हो तो, पावर होला अहीर जाति में रे इत्यादि कई सारे गाने यूट्यूब पर उपलब्ध है जिसे सुनकर बिहार चुनाव में बड़ा असर डाला है.
