Bigg Boss 19: बिग बॉस में नीलम की खुली पोल, पहले से शादीशुदा होने के बाद भी नीलम ने बताई खुद को अनमैरिड

Bigg Boss 19: बिग बॉस में नीलम की खुली पोल, पहले से शादीशुदा होने के बाद भी नीलम ने बताई खुद को अनमैरिड

Nov 06 2025 02:19 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी इन दोनों अपने शादी को लेकर चर्चा में आ गई है बिग बॉस (Bigboss 19) के घर में कुछ समय पहले वह बताते हुए नजर आ रही थी कि वह अनमैरिड है और उन्हें अभी शादी नहीं करनी है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर नीलम की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि नीलम पहले से ही शादीशुदा है इनकी शादी काफी साल पहले ही हो गए थे.


अभिषेक बजाज के ऊपर पेस्ट को लेकर उठा था सवाल

WhatsApp Group Join Now
YouTube Group Subscribe Now

भोजपुरी अभिनेत्री चर्चा में तब आई जब अभिषेक बजाज की पास्ट लाइफ को लेकर सवाल खड़े किए गए तब सोशल मीडिया पर लोगों ने नीलम की शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा की नीलम के बारे में कोई क्यों नहीं बात करता नीलम शादीशुदा होने के बाद भी अपने शादी को छुपा रही है, भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी अपने आप को अभी तककुंवारी बताती आ रही थी लेकिन तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों के बीच एक सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या वाकई नीलम शादी शुदा है इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन वायरल हो रहे फोटो के अनुसार नीलम को लोग शादी शुदा बता रहे हैं.