औरंगाबाद के सदर अस्पताल के महिला वार्ड में बाथरूम में मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस
Nov 06 2025 02:56 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
बिहार राज्य के औरंगाबाद सदर अस्पताल के शौचालय में एक नवजात शिशु का शव मिला, जिसकी खबर मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। जब सदर अस्पताल के शौचालय में एक बच्चे का शव मिला और अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई तो इसकी सूचना नगर थाना के प्रभारी डीएस आशुतोष कुमार सिंह को दी गई। जिसके चलते नगर थाना पुलिस वहां पहुंची और मामले का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
बाथरूम के सीट में फंसा था बच्चा
सदर अस्पताल के महिला वार्ड संख्या 35 के पास स्थित शौचालय की सफाई करने जब महिला सफाई कर्मी पहुंची तो देखा कि नल खुला हुआ था और पूरा बाथरूम पानी से भरा हुआ था। इसके बाद जब महिला सफाई कर्मचारी ने पानी बाहर निकाला तो उसे एक नवजात शिशु का शव दिखाई दिया जिसका सिर सीट के छेद में फंसा हुआ था। सफाई कर्मचारी यह देखकर चीखती हुई बाहर आई। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद सभी लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुँचे और घटना की सूचना नगर थाने को दी। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जाँच में जुटी है।
