Bhojpuri News: गुंजन सिंह ने दिया PRO परदेसी भाई को जन्मदिन की बधाई, देखें वीडियो

Bhojpuri News: गुंजन सिंह ने दिया PRO परदेसी भाई को जन्मदिन की बधाई, देखें वीडियो

Jun 18 2025 03:53 pm

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह ने अपने मार्केटिंग टीम के हेड PRO परदेसी भाई वीडियो के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दिया है, PRO परदेसी भाई गुंजन सिंह के काफी पुराने मार्केटिंग टीम के हेड हैं, जानकारी के अनुसार परदेसी भाई गुंजन सिंह के साथ तब से कम कर रहे हैं जब गुंजन सिंह की शुरुआती दौर थी.

गुंजन सिंह ने परदेसी भाई को अपना खास आदमी बताया और उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनको अच्छा काम करने और आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं भी दी है.

परदेसी भाई बिहार के बाढ़ जिले के मददपुर गांव के रहने वाले हैं इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहचान बनाई है और गुंजन सिंह के गाने को हमेशा अपने फेसबुक पेज और यूट्यूब के माध्यम से प्रचार करते रहते हैं परदेसी भाई को भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सारे सिंगर के साथ जान पहचान है हालांकि PRO Pardeshee Bhai Barh सिर्फ गुंजन सिंह के लिए ही काम करते हैं.