औरंगाबाद के रामबांध में जातिसूचक अपशब्द बोलकर घर में घुसकर किया गया मारपीट

Jun 18 2025 09:28 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India
औरंगाबाद जिले के रामबांध में ईट को लेकर विवाद बढ़ गया और ईट के मालिक के घर में घुसकर तीन व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, जिसमें उदित राम, उनकी पत्नी और धीरेंद्र कुमार को गंभीर चोटे आई है, तीनों पीड़ितों को प्राथमिक उपचार के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है, उदित राम और उनकी पत्नी की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.
रिवाल्वर दिखा कर दिया जान मारने की धमकी
उदित राम के बेटे धीरेंद्र कुमार का कहना है कि शुभम कुमार पिता संजीव सिंह उनके घर के पास से उनकी ईट लेकर जा रहे थे इसी में उदित राम की पत्नी ने इसका विरोध किया तो शुभम कुमार झगड़ा करने लगा, झगड़ा देखकर धीरेंद्र कुमार घर से बाहर निकाला और झगड़ा का कारण पूछा इतने में शुभम कुमार ने अपनी जात राजपूत बताते हुए नीच जात बोलकर उन्हें जाति सूचक अपशब्द बोलना शुरू कर दिया, फिर कुछ देर बाद शुभम कुमार पिता संजीव सिंह ने 4 से 5 लड़के बुलाकर घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी साथ ही रिवाल्वर दिखा कर जान मारने की धमकी भी देने लगा और घर के औरतों के साथ बदतमीजी करने लगा
सभी अपराधियों के हाथ में लोहे की रड, हॉकी, डंडा और ईट थे, उदित राम और उनकी पत्नी की हालत काफी गंभीर है. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर उदित राम को सीटी स्कैन के लिए और उनकी पत्नी को एक्स-रे के लिए भेज दिया है.