क्या सोनपुर के शोभा थिएटर में रात को होता है गलत काम? वायरल गर्ल काजल ने खोली पोल
विश्व का प्रसिद्ध पशु मेला सोनपुर में आए हुए लोगों का मनोरंजन का सबसे बढ़िया साधन थिएटर होती है वहां पर जाकर लोग मस्ती करते हैं, लेकिन कई लोगों का कहना है कि थिएटर में रात के समय गलत काम भी किया जाता है, वहां पर लड़कियों के साथ रात 12:00 के बाद पैसे से कुछ भी कर सकते हैं.
वायरल गर्ल काजल ने सच्चाई से किया पर्दाफाश
सोनपुर के शोभा थिएटर में डांस करने वाली नृतिका काजल ने वीडियो के माध्यम से बताया कि जो लोगों को लगता है की सोनपुर में होने वाले थिएटर में रात को गलत काम होता है वह बिल्कुल गलत सोच रखते हैं यहां पर लड़कियां रात भर डांस करती है तो गलत काम कब करेंगे उन्होंने इन आरोपों को सरासर गलत बताया है, उनका कहना है कि पिछले 4 साल से मैं शोभा थिएटर में काम कर रहे हैं लेकिन मैं आस्था कैसा कुछ भी नहीं देखा है, लड़कियों को काफी अच्छे तरीके से रखा जाता है और उनके साथ अच्छा बर्ताव भी किया जाता है.
दर्शक करते हैं गंदे इशारे और पैसे देने के बहाने करते हैं बैड टच
हालांकि काजल ने इस बात का खुलासा किया कि जब वह स्टेज पर डांस करने के लिए जाती है तो देखने आए दर्शक उन्हें गंदे इशारे करते हैं और पैसे देने के बहाने बैड टच भी करते हैं जो उन्हें काफी बुरा लगता है कभी-कभी तो वह बताती है कि मुझे यहां से चले जाने का मन करता है लेकिन फैमिली की आर्थिक स्थिति को देखकर मैं रुक जाती हूं क्योंकि इसी की कमाई से मेरी घर चलती है और मैं अपने भाई बहन की पढ़ाई करवा पाती हूं.
