पति के लिए छोड़ी थी अपना फ़िल्मी करियर 10 साल बाद मिला तलाक, अभिनेत्री Pooja Bedi ने किया खुलासा
Nov 26 2025 11:04 am
Editor: Admin | Location: Mumbai, Maharashtra, India
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री पूजा बेदी ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि उन्होंने 1994 में फरहान फर्नीचर वाला से शादी करने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी, फरहान के घर वाले नहीं चाहते थे कि उनकी बहू को लोग सेक्सी हीरोइन का कर बुलाए जिसके लिए उन्होंने कई सारे बड़े फिल्म के प्रोजेक्ट छोड़ दिए थे।
शादी के 10 साल बाद पति से हो गया था तलाक
अभिनेत्री पूजा ने बताया कि शादी के ठीक 10 साल बाद ही उनके पति फरहान फर्नीचर वाला से तलाक हो गई थी लेकिन उन्होंने उनसे कोई भी प्रॉपर्टी में हिस्सा या अली मनी नहीं लिया था पूजा का कहना है कि अगर वह कोर्ट में उनके खिलाफ केस करती तो उसका असर उनके बच्चों पर पड़ता जो वह नहीं चाहते थी, अपने दोनों बच्चों की जिम्मेवारी अपने कंधे पर लेटे हुए उन्होंने दोबारा काम शुरू किया और बिना किसी आर्थिक स्थिति के अपने आप को आगे बढ़ाया।
