दीपक दिलदार का नया धमाका “एकर भतार ना मिली तो मर जाई” गाना हुआ इंटरनेट पर वायरल
भोजपुरी सिंगर दीपक दिलदार का गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया इस गाने में दीपक दिलदार के साथ-साथ शिल्पी राज ने अपना आवाज दिया है और वीडियो में अभिनेत्री उजाला यादव दिखाई दे रही है इस गाने का नाम एकर भतार ना मिली तो मर जाई है.
इस गाने को आज (4 दिसंबर) रिलीज किया गया है और 12 घंटे में इस गाने ने 10 लाख व्यूज क्रॉस कर लिए हैं, इस गाने की संगीतकार विकी बॉस और गीतकार कृष्णा बेदर्दी है
हालांकि जानकारी के अनुसार दीपक दिलदार ने इस गाने को कुछ वर्ष पहले भी गया था जिसकोन्यू वर्जन के साथ टी-सीरीज के हमार भोजपुरी ऑफिशल चैनल पर रिलीज किया है.
