JP Yadav के शो में धमाल मचाएंगे भोजपुरी सिंगर Tuntun Yadav, प्रोमो किया गया रिलीज

JP Yadav के शो में धमाल मचाएंगे भोजपुरी सिंगर Tuntun Yadav, प्रोमो किया गया रिलीज

Nov 21 2025 09:45 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी के चर्चित कॉमेडी शो द जेपी यादव शो में टुनटुन यादव धमाल मचाने वाले हैं, टुनटुन के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें टुनटुन यादव जज के तौर पर नजर आ रहे हैं जो कॉमेडी भरे अंदाज में कार्रवाई कर रहे हैं। 

इस एपिसोड का पूरा वीडियो 22 नवंबर को थे जेपी यादव शो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा, इस शो में टुनटुन यादव के साथ-साथ जेपी यादव, आनंद मोहन पांडे, प्रीति राज, पाखी हेगड़े के साथ-साथ अन्य कलाकार की भी मस्ती देखने को मिलेगी।

द कपिल शर्मा शो के आधार पर बना जेपी जेपी यादव शो बिहार और उत्तर प्रदेश में काफी प्रसिद्ध हो गया है लोग बड़ा दिलचस्प के साथी से देखते हैं इसकी मुख्य वजह है भोजपुरी कलाकार कोई शो में आना और मस्ती करना।

विवादित सिंगर के लिस्ट में गिने जाते हैं टुनटुन यादव

अगर बात टुनटुन यादव की करें तो यह कैसे सिंगर है जो यादव जाति से आते हैं और ज्यादातर गाने यादव जाति के ऊपर गाते हुए दिखाई देते हैं हाल में ही बिहार विधानसभा इलेक्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके गाने का जिक्र किया था, टुनटुन अपने गाने को लेकर हमेशा विवाद में रहते हैं क्योंकि यह ज्यादातर रंगदारी वाले गाने यादव जाति के ऊपर गाते हैं जो अन्य जाति के लोगों को पसंद नहीं आता है लेकिन इसके बावजूद भी टुनटुन यादव लगातार अपने जाति के ऊपर गाने गाते हुए नजर आते हैं इनका हाल में ही एक गाना काफी तेजी से वायरल हुआ था जिसका नाम मारब सिक्सर्स के छह गोली छाती मेरे पावर होला अहीर जाति मेरे था।