बढ़ती आबादी करेगी पाकिस्तान को बर्बाद, जनसंख्या की समस्या में दब जाएगा पूरा देश
विश्व में कई देश घटती आबादी को लेकर परेशान है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान बढ़ते आबादी को लेकर कंट्रोल नहीं कर पा रहा है, साउथ कोरिया, रूस, जापान और इटली जैसे देश में तेजी से आबादी कम हो रहे हैं यहां तक की भारत में भी प्रजनन दर 1.9 ही रह गई है, वहीं पाकिस्तान का प्रजनन दर 3.6 तक पहुंच गया है पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पाकिस्तान की पूरी व्यवस्था बढ़ती आबादी से चरमराने का अनुमान लगाया गया है.
आबादी के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच पाकिस्तान
पाकिस्तान की क्षेत्रफल की बात करें तो यह दुनिया में 33वें स्थान पर आता है लेकिन आबादी में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है पाकिस्तान के कुछ शहर जैसे कि लाहौर, कराची, पेशावर, रावलपिंडी समेत कई शहरों की हालत ऐसी है जहां पर बारिश होने के बाद बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है इसकी मुख्य वजह वहां की घनी आबादी है जिसकी वजह से बारिश का पानी निकालने की सुविधा नहीं होने के कारण ऐसी हालत हो जाती है.
पाकिस्तान की आबादी 241 मिलियन पर है लेकिनअनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 5 वर्षों में 300 मिलियन तक पहुंच जाएगी और अगर ऐसी हालत रही तो 2050 में पाकिस्तान की जनसंख्या 40 करोड़ तक हो जाएगी जो छोटे से देश को इतनी बड़ी जनसंख्या को संभालना मुश्किल हो सकता है.
