गोवा में मस्ती करते दिखाई थी अभिनेत्री Nisha Dubey, सोशल मीडिया पर किया वीडियो शेयर

गोवा में मस्ती करते दिखाई थी अभिनेत्री Nisha Dubey, सोशल मीडिया पर किया वीडियो शेयर

Nov 28 2025 11:22 am

Editor: Admin | Location: Goa, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री निशा दुबे इन दिनों गोवा में मस्ती करते हुए दिखाएं दे रही हैं, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें भी शेयर किया है जो गोवा बीच की है जिसमें निशा शॉर्ट ड्रेस पहने समुद्र में डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री Nisha Dubey का हॉट लुक देखकर फैंस हुए पागल, रेड ड्रेस में शेयर की तस्वीर



अरविंद अकेला कल्लू से ब्रेकअप के बाद शेयर की पहला ट्रिप का वीडियो 

एक समय में निशा का नाम भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के साथ जोड़ा जाता था लेकिन उनसे ब्रेकअप होने के बाद निशा काफी लंबे समय तक अकेली दिखाई दे लेकिन हाल में उन्होंने गोवा बीच की तस्वीरें शेयर की जिसमें मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं कुछ यूजर का कहना है कि निशा दुबे फिर रिलेशन में आ गई है हालांकि इस बात को लेकर निशा दुबे ने कोई भी बयान नहीं दिया है.