बाथरूम में छिपकर प्रेमी से बात कर रही थी महिला, पति ने वीडियो बनाकर किया वायरल
Viral Video news: सोशल मीडिया पर आए दोनों अजीबो गरीब वीडियो वायरल होती रहती है, कभी लोगों के मस्ती की वीडियो तो कभी एमएस लेकिन इन दोनों एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला अपने पति से छुप कर बाथरूम में प्रेमी से फ़ोन बात कर रही थी।पति ने अपने पति और उसके प्रेमी से बात करते हुए दोनों की चुपके से वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होते ही लोग तरह-तरह के बातें करने लगे लोगों का कहना है कि ऐसी औरत के चलते घर के रिश्ते बिगड़ते हैं।
इस वीडियो को @UzmaParveen94 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने प्रेमी से बाथरूम में जाकर चुपके से बात कर रही है और उसे फ्लाइंग किस दे रही है, पति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा के रिश्ते बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण औरत को दूसरे मर्द से बात करना होता है देखिए वीडियो में महिला क्या कर रही है।
आजकल के रिश्ते बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण वीडियो में देखे.....😮
— Uzma Parveen (@UzmaParveen94) November 26, 2025
पूरा वीडियो आपको चौका देगा और सोचने पर मजबूर कर देगा..?
बीबी घंटों–घंटों बाथरूम में बिताती थी ,
पति को शक हुआ मोबाइल का बाथरूम में क्या काम...?
पति का शक सबूत में बदल गया।। pic.twitter.com/qBC74iP67o
पति का शक यकीन में बदल गया
वीडियो को वायरल करने वाले महिला के पति को काफी दिन से शक था कि उसकी पत्नी किसी और मर्द से बात कर रहे हैं कई दिनों तक जांच पड़ताल करने के बाद उसका शक यकीन में बदल गया महिला बाथरूम में छिपकर अपने प्रेमी से बात कर रही थी तभी पति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
