बाथरूम में छिपकर प्रेमी से बात कर रही थी महिला, पति ने वीडियो बनाकर किया वायरल

बाथरूम में छिपकर प्रेमी से बात कर रही थी महिला, पति ने वीडियो बनाकर किया वायरल

Nov 28 2025 12:17 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

Viral Video news: सोशल मीडिया पर आए दोनों अजीबो गरीब वीडियो वायरल होती रहती है, कभी लोगों के मस्ती की वीडियो तो कभी एमएस लेकिन इन दोनों एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला अपने पति से छुप कर बाथरूम में प्रेमी से फ़ोन बात कर रही थी।पति ने अपने पति और उसके प्रेमी से बात करते हुए दोनों की चुपके से वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होते ही लोग तरह-तरह के बातें करने लगे लोगों का कहना है कि ऐसी औरत के चलते घर के रिश्ते बिगड़ते हैं।

इस वीडियो को @UzmaParveen94 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने प्रेमी से बाथरूम में जाकर चुपके से बात कर रही है और उसे फ्लाइंग किस दे रही है, पति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा के रिश्ते बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण औरत को दूसरे मर्द से बात करना होता है देखिए वीडियो में महिला क्या कर रही है


पति का शक यकीन में बदल गया

वीडियो को वायरल करने वाले महिला के पति को काफी दिन से शक था कि उसकी पत्नी किसी और मर्द से बात कर रहे हैं कई दिनों तक जांच पड़ताल करने के बाद उसका शक यकीन में बदल गया महिला बाथरूम में छिपकर अपने प्रेमी से बात कर रही थी तभी पति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।