Srinagar Blast: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ ब्लास्ट नौ लोगों की मौत 32 लोग हुए घायल
Nov 15 2025 05:12 pm
Editor: Admin | Location: Srinagar, Jammu and Kashmir, India
दिल्ली के लाल किले ब्लास्ट के बाद शुक्रवार को जम्मू कश्मीर श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में बम धमाके से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य लोग घायल हो गए, जानकारी के अनुसार यह धमाका रात 11:22 में हुआ है, घायल लोगों का इलाज 92 आर्मी बेस और सिक्किम सौरा हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
नौगाम पुलिस स्टेशन में यह धमाका तब हुआ जब पुलिस हरियाणा के फरीदाबाद से मिले विस्फोटक का सैंपल ले रही थी, इस ब्लास्ट में तीन फॉरेंसिक टीम मेंबर, एक इंस्पेक्टर, दो क्राइम ब्रांच फोटोग्राफर और दो राजस्व अधिकारी और एक दर्जी की मौके पर मौत हो गई है.
लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के घर से 360 किलो विस्फोटक में पूरी विस्फोटक थाने में रखी गई थी या कुछ हिस्सा श्रीनगर लाया गया था,
