Delhi Bomb blast: दिल्ली के लाल किला के पास हुआ बम ब्लास्ट हिल गया पूरा देश, धमाके में हुई आठ लोगों की मौत

Delhi Bomb blast: दिल्ली के लाल किला के पास हुआ बम ब्लास्ट हिल गया पूरा देश, धमाके में हुई आठ लोगों की मौत

Nov 10 2025 10:29 pm

Editor: Admin | Location: Delhi, India

  • Download
  • no image
  • no image

Lal kila bomb blast: दिल्ली के लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन में कर धमाके से आठ लोगों की मौत हो गई है, इस धमाके की तीव्रता इतनी तेज थी कि आसपास के कई गाड़ियां भी आग के झोंक में आ गई।

इस कर धमाके के बाद उत्तर प्रदेश मुंबई समेत कई शहरों में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, हालांकि दिल्ली पुलिस और कोई भी एजेंसी अभी तक इस धमाके के बारे में जानकारी नहीं जुटा पाई है की धमका आतंकी हमला था या सिर्फ कार ब्लास्ट थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे मामले की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह से ली इसके बाद अमित शाह ने विशेष जानकारी के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से बात की और पूरा अपडेट लिया।

इस बम धमाके में मौके पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि कर के पर खर्च उड़ गए और आसपास के गाड़ियां भी आग में झुलस गई रोड पर लगी है स्ट्रीट लाइट भी टूट गई

है।