Red Light Area: औरंगाबाद में चल रहे देह व्यापार का सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने किया खुलासा

Oct 06 2025 06:24 am
Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India
बिहार के औरंगाबाद जिले में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है, इसका खुलासा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने वीडियो बनाकर किया है, वीडियो में युवक बताते हुए नजर आ रहा है कि वह औरंगाबाद के रेड लाइट एरिया में लेकर जाएगा और वहां का नजारा दिखाएगा उसके बाद सब्जी मंडी के बगल से जाने वाली रास्ता जो गुप्ता टॉकी हाल के तरफ जाती है और वहां से वह एक पतली गली में लेकर जाता है जहां पर लड़कियां और औरतें कस्टमर का इंतजार करते हुए दिखाई देती हैं.
बिहार के अन्य जिलों में भी होता है देह व्यापार
जब युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से देखा गया तो वह हर जिले का रेड लाइट एरिया का वीडियो बनाता है और लोगों को दिखाता है कि किस तरीके से शहर को बदनाम किया जा रहा है इस युवक का नाम राहुल कुमार है और इसकी इंस्टाग्राम आईडी honeysanam111 है.