Khortha News: खोरठा सिंगर पारस राज को सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Khortha News: खोरठा सिंगर पारस राज को सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oct 06 2025 05:33 am

Editor: Admin | Location: Dumka, Jharkhand, India

  • Download
  • no image
  • no image

Paras Raj Yadav News: झारखंड के रहने वाले खोरठा सिंगर पारस राज यादव जिसने अपनी पहचान साड़ी नीला नीला से बनाई थी उसे झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बताया जा रहा है कि सिंगर ने एक महिला डांसर को वीडियो बनाने के बहाने बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, सिंगर के साथ गैंगरेप में उसके दो और साथ है भी शामिल थे पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने किया 2 अक्टूबर को केस दर्ज

पीड़िता ने 2 अक्टूबर को हंसडीहा थाने में तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करवाई जिसमें खोरठा सिंगर पारस राज यादव और उसके दो साथी राजन राज और सौरव कुमार शामिल थे, महिला डांसर ने बताया कि उसे वीडियो शूटिंग करने के बहाने पारसनाथ ने बुलाया और उसको बहाने से एक रूम में ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया है.

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, दुमका एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज होते ही इसे गंभीरता से लिया गया और तीनों की गिरफ्तारी की गई है.