उधार का पैसा मांगने पर रांची में युवती की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

उधार का पैसा मांगने पर रांची में युवती की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Oct 06 2025 07:25 am

Editor: Admin | Location: Ranchi, Jharkhand, India

  • Download
  • no image
  • no image

झारखंड के राजधानी रांची में उधार के पैसे को लेकर युवती की हत्या कर दी गई, मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के सदर थाना क्षेत्र में पुचका टोली से एक अज्ञात युवती की शव 29 सितम्बर को बरामद की गई थी, झारखंड पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और इस हत्याकांड में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

₹80000 की उधारी को लेकर की गई हत्या

रांची शहर के एसपी पारस राणा ने बताया कि अज्ञात युवती की शव मिलने के बाद FSL टीम का गठन पुलिस जांच में जुट गई थी इसके बाद पता चला कि मृतक युवती और मांझी थाना क्षेत्र की रहने वाले श्रवण नायक की पुत्री तनुश्री थी.

आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी जयपाल सिंह के पास तनु श्री का 80000 रुपया बाकी था जिसे वह बार-बार मांगने का प्रयास कर रहे थी, जयपाल सिंह नेतनुश्री को पैसे देने के लिए पीएचईडी पहाड़ बुलाया और अपने साथियों की मदद से उसके मोबाइल फोन से ₹50000 भी जबरदस्ती ले लिए और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी, जयपाल सिंह लोहरदगा का रहने वाला है और साथ ही पुलिस हत्या में शामिल उसके दोनों पुत्र करण कुमार सिंह और धीरज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस को घटनास्थल पर बेटों का चप्पल भी मिला था जिससे यह पता चल पाया की घटना में एक से ज्यादा लोग हैं और इसी के आधार परउसके दोनों पुत्र की भी गिरफ्तारी की गई है