राजेश राम को कुटुम्बा क्षेत्र की जनता ने लगाई फटकार, लोगों ने कहा इस बार नहीं देंगे इनको वोट

राजेश राम को कुटुम्बा क्षेत्र की जनता ने लगाई फटकार, लोगों ने कहा इस बार नहीं देंगे इनको वोट

Oct 24 2025 06:54 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

महागठबंधन के उम्मीदवार राजेश राम को कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने इस बार फटकार लगाई है उन्होंने कहा है कि इस बार राजेश राम को वोट नहीं करेंगे क्योंकि वह धरातल के नहीं बल्कि आसमानी नेता है.

पंथ्लसा न्यूज़ की टीम से बात करते हुए कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के बालूगंज के जनता ने राजेश राम को फटकार लगाते हुए कहा कि इस बार इनको वोट नहीं करेंगे उनकी शिकायत है कि राजेश राम क्षेत्र का विकास की तो दूर की बात लोगों से मिलना पसंद नहीं करते हैं.


जीतने के बाद क्षेत्र में नहीं दिखाई देते हैं राजेश राम

लोगों ने कहा कि राजेश राम जीतने के बाद अपने क्षेत्र में दिखाई नहीं देते हैं बल्कि स्पेशल लोगों से ही मिलते हैं उनको जनता से कोई मतलब नहीं है, वह कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के जनता से मिलना भी पसंद नहीं करते हैं यही वजह है कि लोग इस बार राजेश राम के सपोर्ट में नहीं दिखाई दे रहे हैं.