Anunay Sood Death News: प्रसिद्ध ट्रैवलर इनफ्लुएंसर और फोटोग्राफर Anunay Sood की हुई निधन, परिवार वालों ने दी मौत की जानकारी

Anunay Sood Death News: प्रसिद्ध ट्रैवलर इनफ्लुएंसर और फोटोग्राफर Anunay Sood की हुई निधन,  परिवार वालों ने दी मौत की जानकारी

Nov 06 2025 05:51 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

Anunay Sood Death Reason: प्रसिद्ध भारतीय ट्रैवलर इनफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद की मंगलवार को निधन हो गई, जानकारी के अनुसार अनुनय सूद अमेरिका के लास वेगास में रहते थे, उनकी मौत की खबर आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके परिवार वालों ने दी और कहा कि अनुनय सूद से हमें गहरा सदमा लगा है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और हम आपसे आगरा करते हैं की आवास के आसपास भीड़ न लगे.


नोएडा में रहते हैं अनुनय के माता-पिता

मिली जानकारी के अनुसार अनुनय के दो बड़ी बहन है और अनुनय इकलौता भाई था, इनफ्लुएंसर के माता-पिता नोएडा में पिछले 30 सालों से रह रहे हैं फिलहाल उनकी मां अपने बेटियों के पास दुबई गई थी उनकी बेटियां दुबई में ही रहती है मौत की जानकारी के बाद अपनी बेटियों के साथ नोएडा अपने निजी आवास पर पहुंचे और इनफ्लुएंसर के पिता से मुलाकात किया, अनुनय के मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है, आसपास के लोगों का कहना है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई है.


ट्रैवलिंग वीडियो और फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध थे अनुनय सूद 

अनुनय अपने ट्रैवलिंग वीडियो और फोटोग्राफी के लिए सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध थे वह विदेश में घूम-घूम कर ट्रैवलिंग वीडियो और फोटोग्राफी करते थे इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मिलियन फॉलोअर है, उनकी मौत के खबर के बाद उनके फैंस ने भी गहरा दुख जताया है.


एक हफ्ते के अंदर आ सकता है यूट्यूबर Anunay Sood का शव 

उनके पड़ोसियों ने बताया कि Anunay Sood के शव को लाने के लिए अमेरिका जाने की तैयारी में लगे हुए है, बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर उनका पार्थिक शरीर को लेकर अमेरिका से नोएडा लाया जाएगा.